औरंगाबाद में कोविड वैक्सीन को लेकर फर्जीवाड़ा, बिना टीका लिए ही आ गया वैक्सीनेटेड विथ कोविशिल्ड का सर्टिफिकेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत सरकार गंभीर है। टीका का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सरकारी अमला दिन रात एक किया है। लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इनदिनों फर्जीवाड़े का भी सहारा लिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखण्ड के पिपरा पंचायत निवासी राजेश रंजन के साथ हुई है।

जिन्हें बिना दिलाये ही कोविशिल्ड वैक्सिनेशन का मैसेज आ गया है। यही नहीं एक सर्टिफिकेट भी जेनरेट हो गया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि यह टीकाकरण बारुण से 120 किलोमीटर दूर गया जिले के फतेहपुर पीएचसी में हुई है। सर्टिफिकेट के अनुसार फतेहपुर पीएचसी के सोनी रानी नाम के महिला स्वास्थ्यकर्मी ने उनका टीकाकरण किया है।

राजेश रंजन ने बताया कि वे पेशे से एक पत्रकार हैं। उन्होंने कोरोना के टीका का पहला डोज बारुण पीएचसी में लिया था और दूसरा डोज अभी तक नहीं लिया है। जबकि 8 मार्च को उन्हें मैसेज प्राप्त हुआ कि उनका दूसरे डोज का टीकाकरण गया जिले के फतेहपुर पीएचसी में सोनी रानी द्वारा कर दिया गया है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article