NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा। जिसमें काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह क्रिकेट खेलने के दौरान असंतुलित होकर गिर पड़े। वायरल हो रहे इस वीडियो की जब पड़ताल की गयी तब पता चला कि यह वीडियो औरंगाबाद जिले के हसपुरा स्थित छोटी खेल मैदान पर आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन समारोह के दौरान का है।
बतौर मुख्य अतिथि फाइनल मैच का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद महाबली सिंह ने कलेर तथा हसपुरा की टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैटिंग कर खेल की शुरुआत कर रहे थे। इसी क्रम में उनका संतुलन बिगड़ गया और सांसद क्रीज़ पर ही धड़ाम से गिर पड़े। हालांकि,सांसद को इसमे कोई चोट नहीं आई हैं।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट