औरंगाबाद में जल्द खुलेगा सैनिक स्कूल, दिल्ली से निरीक्षण करने पहुंची टीम, दिए ये दिशा निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में अब जल्द ही सैनिक स्कूल खुलने वाला है। इसे लेकर टीम ने निरीक्षण किया है। बता दें कि सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में सैनिक स्कूल खोलने को लेकर यहां का निरीक्षण किया गया है। सैनिक स्कूल सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। स्कूल भवन के साथ ही उपलब्ध जमीन, कंप्यूटर लैब, कक्षा सहित संसाधन आदि की जानकारी भी ली गई।

बताया जा रहा कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के स्तर से पूरे देश में सौ सैनिक स्कूल खोले जाने हैं। इसी क्रम में शहर में भी इसका निरीक्षण किया गया है। सैनिक स्कूल, नालंदा के प्रिंसिपल विंग कमांडर सहित कई अधिकारियों ने निरीक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार निरीक्षण में सहयोग कर रहे थे। बताया गया कि जल्द ही इस दिशा में निर्णय लिया जाना है।

निरीक्षण के बाद प्रस्ताव वरीय स्तर पर भेजा जाएगा जहां से निर्णय लिया जाएगा। स्कूल के खेल मैदान के लिए जमीन की थोड़ी कमी दिखी है और इस समस्या को जल्द ही दूर करने की बात कही गई है। इसी वर्ष से यहां पढ़ाई शुरू करने की बात कही जा रही है। छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत शुरू की जानी है। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले में विभिन्न स्तरों पर बात उठाई थी। रक्षा मंत्रालय ने इस दिशा में पहल की है जिससे लाभ होगा।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article