NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में दहेज में कार नहीं देने पर विवाहिता को घर से निकालने एवं ससुर पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विवाहिता के पिता ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है। बेटी के ससुराल के लोगों के द्वारा किये गए हमले से घायल होकर सदर अस्पताल में इलाज करा रहे।
वहीं सिमरा के बहादुरपुर निवासी रामप्रवेश पासवान ने बताया कि उन्होंने अपने बेटी की शादी साल 2018 में कुटुंबा के मथुरापुर गांव निवासी ब्रजेश पासवान के साथ की थी। शादी के बाद से चार चक्के की गाड़ी की मांग को लेकर उनकी बेटी के साथ मारपीट एवं प्रताड़ित किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया। इसको लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर समझौता भी हुआ लेकिन समझौता का कोई असर नही पड़ा और बेटी को जान बचाकर मायके आना पड़ा। रामप्रवेश ने बताया कि इस मामले को लेकर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और थानाध्यक्ष के कहने पर बेटी को ससुराल भेजा।
वहीं शुक्रवार को बेटी ने खबर किया कि उसकी हत्या हो जाएगी और वह बेटी के बुलाने पर उसके ससुराल चले गए। जब उसे लेकर गांव आ रहे थे तो बेटी के ससुराल वालों ने रास्ते मे ही नहर के पास जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस पहुंची भी मगर किसी को गिरफ्तार नही की। इधर इस मामले में शोभा ने भी ससुराल की प्रताड़ना की पूरी कहानी सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट