औरंगाबाद में नक्सलियों ने की ताबड़तोड़ आईडी ब्लास्ट, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद गया सीमावर्ती क्षेत्र के पचरुखिया जंगलों में गुरुवार की सुबह पुलिस नक्सली मुठभेड़ में आधा दर्जन आईईडी ब्लास्ट किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं चेक पुलिस के द्वारा किये जा रहे संयुक्त ऑपरेशन के दौरान टीम को देखते ही नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करना शुरु कर दिया।

ऑपरेशन में गयी टीम ने सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उनकी घेराबंदी शुरू कर दी इस दौरान नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गयी। जिसको लेकर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग किया।एसपी ने बताया कि ऑपरेशन के क्रम में जैसे जैसे टीम नक्सलियों के मांद में घुसती जा रही थी वैसे ही पुलिस की टीम को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों के द्वारा आईडी ब्लास्ट किया जा रहा था और गोलीबारी की जा रही थी।

जवाबी कार्रवाई में कोबरा,एसटीएफ एवं सीआरपीएफ द्वारा भी फायरिंग किये गए और नक्सलियों के पांव उखड़ गए। एसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में सभी पुलिसकर्मी और ऑपरेशन की टीम सुरक्षित है और नक्सलियों की घेराबंदी में लगी हुई है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article