औरंगाबाद में पुलिस और नक्सली क बीच मुठभेड़, नक्सली खूब कर रहे गोलीबारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के सशस्त्र दस्तों के कॉम्बिंग ऑपरेशन के लिए निकली पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस के मोर्चा संभालते ही नक्सलियों के पांव उखड़ गए।

फिलहाल दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी की सूचना है। मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर रखी है और नक्सलियों से डटकर मुकाबला कर रही है। गौरतलब है कि जिस जगह पर नक्सली और पुलिस मुठभेड़ घोड़े की है वह हाल फिलहाल में ही कैंपर निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसको लेकर सीआरपीएफ कोबरा एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों की गतिविधियां और क्षेत्र में बड़ी हुई थी। जिसको देखते हुए नक्सलियों के द्वारा यह कार्रवाई की गई फिलहाल पुलिस के मोर्चा संभालते ही नक्सलियों के पांव उखड़ गए हैं।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article