औरंगाबाद में पुल निर्माण में लगे कंपनी की लापरवाही, एक शख्स की गई जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई। घटना टंडवा थाना क्षेत्र के होल्या नदी की है। इस हादसे में पूल निर्माण कार्य में लगी कंपनी की लापरवाही की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा नदी में जेसीबी मशीन से कई जगह गड्ढे किये गये हैं।

बताया जाता है कि टंडवा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग गांव के पास ही स्थित होल्या नदी पर पूल नहीं रहने के कारण नदी से ही पार करके काम के लिए जाते है।लेकिन इधर कुछ दिनों से नदी पर पूल निर्माण का कार्य चल रहा है।इसी क्रम में पुल के पाए खड़े करने के लिए कंपनी ने नदी में कई जगह गड्ढे कर रखे है। मगर उसका कही कोई इंडिकेशन नहीं दिया जिसके कारण आज अपने काम से लौट रहे एक श्रमिक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि खजुरी गांव निवासी श्रमिक रामकेश्वर शर्मा आज सुबह काम के लिए निकला था।सुबह नदी पार करने में कही कोई गड्ढा नही था।इसीलिए लौटते वक्त भी श्रमिक उसी रास्ते से अपने घर की तरफ जा रहा था।मगर आज कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे में उसका पैर पड़ गया और उसकी मौत हो गई।

Share This Article