औरंगाबाद में मजदूरी मांगने पर मालिक ने मजदूर को छत से फेंका, घर में बंद कर की पिटाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में एक सनकी मालिक ने मजदूर द्वारा मजदूरी मांगने पर छत से नीचे फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक पहले तो मालिक ने घर मे बंद कर न सिर्फ जमकर पिटाई की बल्कि छत से फेंक भी दिया। मजदूर कई दिनों से भवन निर्माण क कार्य में लगा था और उसे मजदूरी नहीं दी जा रही थी।

मदनपुर बाजार के वकील गंज निवासी अर्जुन भुइयां ने मदनपुर के ही आंजन निवासी संटू सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका पुत्र राकेश संटू सिंह द्वारा मदनपुर बैंक के पास बनाए जा रहे एक भवन निर्माण के कार्य मे पिछले एक सप्ताह से लगा हुआ था। वह जब भी मजदूरी की मांग करता, उसे डांट कर भगा दिया जा रहा था। परंतु जब वह रविवार की शाम अपनी मजदूरी मांगने गया तो न सिर्फ उसे घर मे बन्द कर जमकर पिटाई की गई बल्कि छत से ऊपर फेंक दिया गया।

जिसके कारण उसका पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया। मगर उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सोमवार को औरंगाबाद रेफर कर दिया। इस मामले में परिजनों द्वारा मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद की जा रही है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article