औरंगाबाद में रक्षक बना भक्षक, उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने एक दुकानदार की कर दी जमकर पिटाई।

Patna Desk

औरंगाबाद में रक्षक बना भक्षक जहा उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी।इस पिटाई से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास)के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह अस्पताल पहुंचे और दुकानदार से पूरे मामले की जानकारी ली।उन्होंने बताया कि रफीगंज के बदोपुर निवासी रामाशीष कुमार की मई गुमटी के पास कोल्ड ड्रिंक्स एवं अन्य स्टेशनरी की दुकान है।

कल उत्पाद विभाग की टीम इनके दुकान पर आकर जाति पूछा और शराब बिक्री एवं मुखबिरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी।जबकि रामाशीष की कोई गलती नही है।लोजपा नेता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि यदि उत्पाद विभाग के कर्मियों के विरुद्ध कारवाई नही होती तो इसके लिए वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं उत्पाद विभाग के कर्मियों ने मोबाइल से बात को आगे न बढ़ाने की धमकी भी दी है।जिसे कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article