औरंगाबाद में लगातार चौथे दिन वैक्सीन की कमी, केन्द्र पर पहुंच रहे लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद जिले में चौथे दिन भी वैक्सीन उपलब्ध न होने की वजह से लोग मायूस हैं। वैक्सीनेशन करवाने सेंटर पर पहुंच रहे लोगों को वापस घर लौटना पड़ रहा है। आपको बता दें पिछले शनिवार को ही जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था और अब तक जिलें को वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुआ है। ऐसे में सभी सेंटरो पर सन्नाटा छाया हुआ है।

वैक्सीन लेने आए लोगों ने कहा की उनके पास दूसरे डोज का मेसेज आया है और उसी को लेने जब सेंटर पर पहुंचे तो पता चल की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। डीआईओ मिथलेश कुमार सिंह से बात किया तो उन्होने कहा की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, 1 जुलाई तक वैक्सीन आने की संभावना है। जिले के कई केन्द्रों का हाल यही है।

Share This Article