NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद से जुड़ी विभिन्न मुद्दों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का आज राज्यभवन मार्च निकाला गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर के हवाले से जिला प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि बिहार में गिरती विधि व्यवस्था, बेरोजगारी, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, राज्य में जहरीली शराब से मरते लोगों के मुद्दे पर राज्यभवन मार्च निकाला।
दर्जनों गाड़ी से औरंगाबाद से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला एवं प्रखंड मुख्यालय से कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे। जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर फेल हो गए हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। शराबबंदी का झूठा ढोल पीटा जा रहा है. राज्य में लगातार जहरीली शराब से मौतें हो रही है। पुलिस उगाही में जुटी है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट