NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद बिहार सरकार के द्वारा शिक्षकों के लिए जारी एक आदेश को लेकर बिहार में शिक्षक आक्रोशित हैं और बोरा बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014 से विद्यालय तक पहुंचे मध्याह्न भोजन के बोरे की कीमत प्रति बोरे दस रुपए के हिसाब से सरकार के खाते में जमा करने का आदेश दिया था। सरकार के द्वारा आए आदेश के आलोक में कटिहार के एक शिक्षक ने खुले तौर पर बाजार में बोरा बेचने का काम किया। उक्त शिक्षक की हरकत सरकार को नागवार गुजरी जिसके कारण उसे निलंबित कर दिया गया।
शिक्षक के निलंबन के बाद बिहार में शिक्षकों का आक्रोश फूटा और निलंबन वापसी की मांग को लेकर सभी सड़क पर उतर पड़े। उसी आक्रोश के तहत औरंगाबाद में शिक्षकों ने बोरा बेचकर सरकारी आदेश का विरोध किया और इस आदेश को वापस लेने की मांग की। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया। बाइट अशोक कुमार शिक्षक