औरंगाबाद में हार्डकोर नक्सल कमलेश सिंह भोक्ता गिरफ्तार, सीआरपीएफ 47 बटालियन के अधिकारियों ने की धर-पकड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में नक्सलियों के धड़ पकड़ के लिए सीआरपीएफ 47 बटालियन की सतर्कता से हार्डकोर नक्सल कमलेश सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया गया है। जिसे जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।

बता दें कि एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सीआरपीएफ 47 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एवं सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी अभियान में एक हार्डकोर नक्सली पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी ललित नारायण पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर के जुड़ाही नहर के पास से हार्डकोर नक्सली कमलेश सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। गिरफ्तार नक्सली मदनपुर थाना कांड संख्या 364/21 में वांछित अभियुक्त था उसके ऊपर दक्षिण उमगा पंचायत के पंचायत सरकार भवन एवं मोबाइल टावर को आईईडी लगाकर उड़ाने का आरोप था।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article