औरंगाबाद में 25 जुलाई तक तैयार हो जाएंगे 12 नए सब स्टेशन, कई गांव को मिलेगा लाभ

Sanjeev Shrivastava

डीएन मौआर

औरंगाबादः जिल में आगामी 25 जुलाई तक जिले में 12 नए सब स्टेशन का कार्य पूर कर लिया जाएगा। सोमवार को डीएम सौरभ जोरावल की समीक्षा बैठक कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल इस बात की जानकारी दी। ईई ने बताया कि अभी 11 सब स्टेशन टंडवा, जमुआ, बैरांव, शिवगंज, ईस्ट केताकी, पौथू, कास्मा, भदवा, बंदेया, शमशेरनगर एवम् खुदवा में बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उपहारा पीएसएस का कार्य भी जोरों पर चल रहा है जिसे अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के कुल 1709  राजस्व ग्रामों का बिजली कनेक्शन का काम पूरा किया का चुका है तथा कुल 75,730 बीपीएल परिवारों को नए कनेक्शन दिए गए हैं।

बिजली कटौती पर जताई नाराजगी

जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर नाराजगी जाहिर को गई। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि बरसात के कारण इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिले में फ्रीक्वेंट पॉवर कट को देखते हुए फीडर सेपरेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके लिए 11 केवी के 48 नए कृषि फीडर लगाए जा रहे हैं जिसमें 35 पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवम् शेष में कार्य जारी है। वहीं बैठक से ही कंट्रोल रुम में फोन करने पर कोई रिप्लाई नहीं दिए जाने पर भी डीएम ने नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कंट्रोल रुम के कर्मियों को बदलने के निर्देश दिए हैं।

1943 नए ट्रांसफॉर्मर्स लगाए जा रहे

कार्यपालक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत जिले में 25 केवी के कुल 1943 ट्रांसफॉर्मर्स लगाए जा रहे हैं। जिसमें से अब तक 1222 ट्रांसफॉर्मर्स लगाए जा चुके हैं। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि बाकी ट्रांसफॉर्मर्स का कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 4684 कृषि विद्युत कनेक्शन दिए जाने हैं जिनमें से 2439 कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड के द्वितीय फेज के तहत भी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा कई जगहों पर कार्य कराए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत 79 KM लंबी 33 केवी  की नई लाइन बिछाई जा रही है जिसमे 20 KM तक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।  इसके अतिरक्त 444 KM लंबी नई लो टेंशन लाइन का कार्य भी तेजी से चल रहा है जिसे 67% पूर्ण कर लिया गया है।

बैठक में कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दाउदनगर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, औरंगाबाद,कार्यपालक अभियंता, प्रोजेक्ट, औरंगाबाद, सभी सहायक अभियंता, गोपनीय प्रभारी एवम् विद्युत विभाग के कनिय अभियंता समेत अन्य सबन्धित व्यक्ति उपस्थित थे।

Share This Article