औरंगाबाद सदर अस्पताल की हालत खराब, कीचड़ में सनकर इलाज करवाने पहुंच रहे मरीज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल में बीते 6 महीने से ओपीडी, मातृ एवं शिशु वार्ड तथा किचन सह लॉन्ड्री के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य को लेकर संवेदक द्वारा पूरे अस्पताल परिसर में निर्माण सामग्री गिरा दिया गया है। जिसके कारण इमरजेंसी वार्ड एवं सामान्य वाह्य कक्ष के रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं।

ऐसे में हल्की सी बारिश सदर अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनो के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश से सदर अस्पताल के सभी मार्ग के साथ साथ मुख्य द्वार के रास्ते कीचड़ युक्त हो चुके है। जिससे यहां पैदल आना मुश्किल हो गया है और वाहनों के अंदर आने से जाम की स्थिति बन जाए रही है।

मरीजों एवं उनके परिजनों की परेशानियों की फिक्र न तो अस्पताल प्रबंधन को है और न ही निर्माण कार्य मे लगे संवेदकों को है।स्थिति यह है कि जिन मरीजों को अपनी गाड़ी से नही है अगर चलने वाले हैं तो किसी तरह अंदर पहुंच रहे है और जो चल सकने वाले नही है उन्हें टांग कर लाना पड़ता है।आज सदर अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में आई छात्र नेत्री आशिका सिंह ने इस परेशानियों के निराकरण की मांग जिला प्रशासन से की है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article