औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसार में ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर तैयारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में शहर के सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विकास कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन के नेतृत्व में ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया।

इस मॉक ड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट को स्टार्ट करने के बाद उसकी पूरी गतिविधि देखी गई और यह सुनिश्चित किया गया कि प्लांट से ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति हो रही है या नहीं। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से कहा था कि ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल कर उसकी पूरी व्यवस्था को देखकर रिपोर्ट भेजें।

उसी के निर्देश के आलोक में आज ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया। ड्रिल के दौरान प्लांट की सभी तकनीकी गतिविधियों को देखा जा रहा है। इस दौरान 4 माह से प्लांट को देखरेख कर रहे मन्ना खान भी मौजूद रहे।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article