NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल में पॉकेटमारों का बोलबाला है। उनके द्वारा लगातार सदर अस्पताल इलाज के लिए आई महिलाओं के पर्स काट लिए जा रहे हैं और न तो वे यहां के सुरक्षा गार्ड के हत्थे चढ़ रहे। न ही पुलिस अभी तक किसी पॉकेटमार को पकड़ सकी है।
शुक्रवार को भी कोरोना जाँच कराने आई तीन महिलाओं के पर्स काटकर पॉकेटमारों ने हजारों रुपये उड़ा लिए। कोरोना जांच कराने पहुंची नथुनी बिगहा के कुणाल राम की पत्नी संजू देवी ने रोते रोते अपनी आपबीती सुनाई और पर्स काटकर 1700 रुपये पॉकेटमारों के द्वारा ले भागने की बात बताई। पर्स कटने के बाद संजू ने काफी हंगामा किया और वहां ड्यूटी पर तैनात अस्प्ताल के गार्डों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। गौरतलब है किआज यानी कि सोमवार को सदर अस्प्ताल से संजू के अलावे दो और महिलाओं के पर्स काटकर किसी के तीन हजार तो किसी के डेढ़ हजार रुपये उड़ा लिए गए।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट