औरंगाबाद से 6 बाल कैदी फरार, बाथरूम का शीशा तोड़ बाहर निकले और फिर बेडशीट के सहारे बाउंड्री को तड़प गये

Patna Desk

NEWPR डेस्क। प्लेस ऑफ सेफ्टी से भागे 6 कैदी : औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी देर रात 6 बाल कैदी फरार हो गए और किसी को इसकी भनक तक न लगी। जो बाल कैदी फरार हुए हैं उनमें 3 गया के, एक जहानाबाद के, एक बक्सर के तथा एक पटना के हैं। कैदियों के फरार होने की जानकारी जब प्लेस ऑफ सेफ्टी से जुड़े कर्मियों व अधिकारियों को लगी तो अफरा-तफरी मच गई और इसकी छानबीन की जाने लगी।
बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर हुए फरार : जांच के क्रम में पता चला कि ये बाल कैदी बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़ बाहर निकले और फिर बेडशीट के सहारे बाउंड्री से बाहर हो गए। सूचना मिलने पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, सहायक बाल कल्याण पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
8 जुलाई को शेखपुरा से लाये गये थे 21 बाल कैदी : शेखपुरा से 8 जुलाई को 21 बाल कैदी प्लेस ऑफ सेफ्टी में लाए गए थे। इन्हीं में से 6 कैदी फरार हुए हैं। फरार कैदी बेहद शातिर बताए जाते हैं। इस पूरे प्रकरण में लापरवाही से जुड़ी भी कई बातें सामने आ रही है। अपराधिक गतिविधियों में शामिल इन कैदियों के आने की खबर तक पुलिस को नहीं थी। हालांकि बभंडीह के समीप पुलिस की गश्त भी होती है।

Share This Article