NewsPRLive-औरंगाबाद मे शौच करने गए किसान की तालब में डूबने से मौत हो गई है। घटना रिसियप थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव की है मृतक किसान की पहचान उसी गांव निवासी कुलवंश सिंह के रूप में हुई है।
मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि शुभा कुलवंत सिंह स्वच्छ करने के लिए बधार में गए थे।तब ही तालब में पैर फिसल गया जिससे कि उनकी मौत हो गई। शव को पानी में तैरते ग्रामीण देखा तो इसकी जानकारी किसान के परिजनों को दी जिसके बाद आनन-फानन में पहुंचे किसानों के परिजनों में कोहराम सी मच गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई।