अमित रंजन
मोतिहारीः नदी जब अपने उफान पर होती है तो वह किसी भी चीज को अपने साथ बहा कर ले जाती है। इसके बाद भी कुछ लोग रिस्क लेने से पीछे नहीं हटते। जिसका नतीजा कितना खतरनाक हो सकता है। मोतिहारी में हुए इस घटना से लगाया जा सकता है। जहां थोड़ी लापरवाही बरतने पर प्याज से लदी पीकअप देखते ही देखते पांच सेकेंड में ही बाढ़ में समा गई। गनिमत यह रही गाड़ी में बैठा ड्राइवर समय रहते तैरकर बाहर निकल गया।
इस घटना का पूरा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि उक्त घटना कुंवारी देवी – छौड़ादानो पथ के वास्तु विहार कॉलोनी के नजदीक बने डायवर्सन की है। जहां प्याज की बोरियों से भरा पीकअप पहुंचा। लेकिन नदी में आए बाढ़ के कारण सड़क पर पानी बह रहा था। जिससे रास्ते का अंदाजा लगाना कठिन था कि आगे क्या हालात होंगे। पानी की तेज धार को देखते हुए लोगों ने पीकअप चालक को आगे जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर नहीं माना और उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी।
पांच सेकेंड से कम समय में सब खत्म
नदी के तेज धार के बीच गाड़ी आगे बढ़ाने के महज पांच सेकेंड में ही पूरी पिकअप डूब गई। गनिमत यह रही कि चालक गाड़ी से निकल गया। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।