औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने दो दवा दुकानों में की छापेमारी, अनियमितता और बिना बिल के दवा देने को लेकर हुई कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार औषधि नियंत्रण विभाग की छापेमारी लगातार जारी है। शुक्रवार को पटना के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में औषधि नियंत्रक विभाग की टीम द्वारा पीरबहोर थाना क्षेत्र के दवा मंडी मां चंडी फार्मा में छापेमारी की गई। जिसमें 48 दवा ऐसे थे जिसका बिल दुकानदार द्वारा नहीं दिए जाने पर उन दवाओं के बिक्री पर रोक लगाई गई है।

गुरुवार को भी औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने पटना के दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड के दो दवा व्यवसायीयों के दुकानों पर छपेमारी की, जिसमे दवाओं के रख रखाव में अनियमितता बरतने और कई दवाओं की बिल नहीं उपलब्ध करने पर करवाई की गई थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुए दवा मंडी के छापेमारी में ज्यादातर दबाएं महिलाओं के उपयोग में आने वाले हवाओं के साथ साथ सर दर्द गैस जैसी दवाएं शामिल थी। हालांकि शुक्रवार के कार्रवाई में जब्त दवाओं की कीमत चार लाख के करीब की बताई जा रही है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article