NEWSPR डेस्क। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बता दें कि महिला को अगरतल्ला से सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13174 किशनगंज से दालकोला के बीच सफर के दौरान प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
इसकी सूचना जैसे ही रेल प्रशासन को मिली तथा डीआरएम कर्नल एस०के चौधरी बारसोई प्लेटफार्म का निरीक्षण कर रहे थे। सूचना प्राप्त होते ही तुरंत डीआरएम ने मेडिकल टीम गठित कर बारसोई प्लेटफार्म में तैयार किया तथा अपनी देखरेख में कंचनजंगा एक्सप्रेस में बोगी नंबर D4 में प्रवेश किया। रेलवे के चिकित्सकों ने जांच की दोनों स्वस्थ थे डीआरएम एस०के चौधरी ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।
जिसके बाद उन्होंने बच्चे को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा महिला को पीने का पानी और फल देते हुए कहा कि डॉक्टर की टीम अगले स्टेशन तक अपने निगरानी में जायेंगे। रेल प्रशासन यात्रियों सेवा में तत्पर है। वहीं रेल यात्रियों ने डीआरएम की तत्परता को देखते हुए सराहना किया।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट