कंटेनर से 300 पेटी शराब बरामद चालक गिरफ्तार।

Patna Desk

 

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मुसहर बस्ती के पास NH2 से बुधवार की सुबह मद्य निषेध और दुर्गावती पुलिस ने एक कंटेनर से 300 कार्टून शराब बरामद किया वही शराब को लेकर जा रहे चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार तस्कर हरिलाल राम पिता मोटाराम ग्राम डिरसर थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर शराब लेकर मोहनियां के तरफ आ रहा है जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फैज अहमद खान के नेतृत्व में दुर्गावती थाना अध्यक्ष एवं सशस्त्र बल की टीम गठित की गई । गठित टीम एवं मद्य निषेध इकाई द्वारा दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसहर टोला के पास कंटेनर संख्या डीएल1एम ए 7582 को रोककर जांच की गई तो कंटेनर के अंदर काफी मात्रा में शराब पाया गया। जिसके बाद कंटेनर को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर उसके अंदर से 300 पेटी में कुल मिलाकर 2658.800 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चालक से पुछ ताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ मोहनिया फैज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक कंटेनर से बिहार में शराब की बड़ी खेप भेजी जा रही है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर को डीड़खीली टोल प्लाजा के मुसहर बस्ती के पास रोका गया । इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 2658 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वही शराब को लेकर जा रहे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि अमृतसर से शराब की खेप को बिहार के लिए भेजा गया था।

Share This Article