कई पैरामीटर पर खराब प्रदर्शन रहने पर रामगढ़ एवं मोहनिया के एमओ से स्पष्टीकरण।

Patna Desk

 

 

बुधवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम ने अक्टूबर माह का वितरण ससमय करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ व मोहनिया को निर्देशित किया गया कि अपात्र व निष्क्रिय राशन कार्डों का जांच कर विभागीय नियमानुसार राशन कार्ड को डिलीट करने एवं मृत व्यक्ति का नाम डिलीट करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने आधार सीडिंग का कार्य ससमय 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने नए राशन कार्ड बनाने हेतु लंबित आवेदनों को त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम ने एमओ रामगढ़ एवं मोहनिया को कई पैरामीटर पर खराब प्रदर्शन रहने पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएमएसएफसी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article