कई मामलों फरार कुख्यात नक्सली भोला यादव को किया गिरफ्तार।

NewsPR Live

कई घटना में संलिप्त और वर्षों से चल रहे फरार

जमुई [ सोनो ]: चरकापत्थर थानाध्यक्ष की कार्यशैली और जमुई आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार पर सकारात्मक परिणाम के फलस्वरूप दिन प्रतिदिन नए-नए कामों को लेकर थानाध्यक्ष मृतुन्जय कुमार पंडित सुर्खियों में हैं गुरुवार की पूर्वाह्न को नक्सली भोला यादव ग्राम टहकार थाना चरकापत्थर को गिरफ्तार कर लिया गया । इसके ऊपर कई स्थाई वारंट था 2012 में पुलिस के द्वारा उनके घर में छापामारी किया गया था नक्सली से संबंधित कई सामान मिले थे उसी समय से यह फरार चल रहे था रात में अपने चाची की श्राद्ध कार्यक्रम में आया था ।पूर्वाह्न फिर फरार होने वाला ही था लेकिन श्री पंडित की तेजतर्रार और चौकन्ना रहने का परिणाम स्वरूप उसके घर से ही सादे लिबास से ही सैन्य बल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । थानाध्यक्ष श्री पंडित ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए रात से ही कई रणनीतियो का जाल बिछा रखे थे। चरकापत्थर थाना कांड सं 35/12 दिनांक 27/03/12 धारा 379 IPC 25(1-B)A/26/35 Arms Act 10/11/13/16/20 UAP act दर्ज है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।मृतुजंय पंडित ने चरकापत्थर थाना में पहली बार किसी नक्सली को पकड़ा।

Share This Article