कचहरी परिसर में संविधान सभा से जुडी संगोष्ठी और जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

 

भागलपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर के तत्वाधान में ए.डी.आर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर के परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राजेश नारायण सेवक पाण्डेय, अपर जिला जज प्रथम, अरिवन्द कुमार शर्मा, अपर जिला जज ‌द्वितीय, मनोज कुमार ‌द्विवेदी, जिलाधिकारी, भागलपुर के प्रतिनिधि ए.डी.एम. महफूज आलम, अपर लोक अभियोजक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर के सचिव उमेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में भागलपुर जिला के सभी न्यायिक पदाधिकारी, सरकारी अधिवक्ता, सहायक सरकारी अधिवक्ता एवं लीगल एड डीफेंस काउसल के सदस्य के द्वारा संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजली अर्पित किया गया उसके बाद प्रस्तावना पाठ का पठन किया गया ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भागलपुर राजेश नारायण सेवक पाण्डेय ने संविधान दिवस के अवसर पर कहा कि हम मानवीय मूल्यों के लिए कहाँ से चले थे और कहाँ तक पहुँचे और कहाँ जाना है। हमें संविधान में दी गयी कानूनी व्यवस्था का लाभ आम लोगो तक पहुंचाना है । सरकार की जो व्यवस्था दी गयी है आम जनता के लिए उसकी उचित देखभाल करने की जवाबदेही प्राधिकार का है। हमें विधिक जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा । इस अवसर पर प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि संविधान में सभी के अधिकारों एवं कर्तव्यो की व्याख्या कर दी गयी है। आरम्भ में सभी न्यायिक पदाधिकारियों का स्वागत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री उमेश प्रसाद ने की । कार्यक्रम का मंच संचालन श्री रमण कर्ण द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लिपिक श्रीमती तुलिका कुमारी, प्रदीप कुमार, व्यवहार न्यायालय, भागलपुर के कर्मी, पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयंसेवक के अन्य कर्मी को सहभागिता रही ।

Share This Article