कटिहार डीएम ने आजमनगर प्रखंड के कई क्षेत्रों का किया भ्रमण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Patna Desk

 

कटिहार डीएम मनेश कुमार मीणा के द्वारा आजमनगर प्रखंड के कई जगह का औचक निरीक्षण किया गया। सालमारी स्थित पावर स्टेशन सहित आजमनगर प्रखंड कार्यालय,दनिहां पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित कचरा भवन आदि का निरीक्षण किया।

साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों के द्वारा किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चाहे पंचायत सरकार भवन में कर्मियों के कार्य संभालने की बात हो अथवा प्रखंड आपूर्ति कार्यालय लगातार बंद रहने की बात हो जांच कर दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई की जाएगी। आंचल और प्रखंड से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक करने के बाद विभिन्न पंचायत का भी डीएम के द्वारा भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीओ बारसोई स्वेतम दीक्षित प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश राजस्व अधिकारी अलका आर्य आदि सहित डीएम के काफिले में दर्जनों अधिकारी शामिल थे।

Share This Article