कटिहार पुलिस की साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई ,2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -कटिहार पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। इस साइबर तक के पास से 16 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, ₹8000 नगद, 6 मोबाइल,6 मोबाइल सिम,2 अंगूठी सोने जैसे धातु का जिसका मूल्य 38,202 रुपये, एक चांदी का गले का चेन जिसकी कीमत 4699,और एक स्मार्ट वाच बरामद किया है। साइबर थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि 2 अप्राथमिकी अभियुक्त नेस्ताक आलम और ईशा कुमारी दोनों बिहार के पूर्वी चंपारण के निवासी है जिसे कटिहार पुलिस के द्वारा कदमकुआं थाना पटना से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधकर्मियों के पास जप्त मोबाइल से करोड़ो रूपये के ट्रांजेक्सन का साक्ष्य ,सैकड़ो बैंक खाता का विवरण,आधार कार्ड,पेन कार्ड,एवं 100 से ज्यादा बैंक के QR कोड एवं पाकिस्तानी संपर्क वाले अनेकों वर्चुअल मोबाइल नबर प्राय हुए है। जिससे पता चलता है कि इन अपराधियो का संपर्क पाकिस्तानी साईबर अपराधियो से था जिसके साथ मिलकर ये कार्य करते थे।

 

Share This Article