कटिहार में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन, डिप्टी सीएम ने मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां गिनाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धि को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा की तरफ से आज कटिहार राजेंद्र स्टेडियम में एक गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेता शिरकत किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने 8 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखी।

इस दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद मंच से ही अपने मोबाइल से कार्यकर्ताओं के वीडियो और फोटो बनाने लगे। इस पर जब उपमुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है, इसलिए सरकार की उपलब्धि बताने के दौरान कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का वीडियो और फोटो अपने मोबाइल से कैद किया।

वहीं नूपुर शर्मा प्रकरण के बाद देशभर में मचे उपद्रव पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा इसे गलत मानते हुए नूपुर शर्मा पर कार्रवाई कर चुकी है लेकिन फिर भी इसके आर में जो भी सांप्रदायिकता भड़काने या उपद्रव मचाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article