NEWSPR डेस्क : कटिहार के शहीद चौक पर जोरदार प्रदर्शन हुआ| राजद नेताओं ने दिवंगत महापौर शिवराज पासवान के हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की| हम आपको बता दें की इस बात को लेकर चौक पर ज़ोर दार हंगामा हुआ| यह हंगामा जिला के अध्यक्ष अब्दुल गनी के नेतृत्व में हुआ है| इस दौरान राजद नेताओं ने हाथो में पोस्टर लिए बिहार मुख्यमंत्री को अभिलम्ब इस्तीफा देने का मांग किया। साथ ही कहा की बिहार के साथ-साथ कटिहार में लूट, हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब कटिहार के मेयर ही सुरक्षित नही हैं तो आम आदमी क्या सुरक्षित होगा। वहीँ उन्होंने मांग करते हुए कहा की कटिहार एसपी को तुरंत थाना अध्यक्ष के पद से निलंबित कर करवाई की जानी चाहिए।