NEWSPR डेस्क। कटिहार में आर.टी.पीसीआर लैब की शुरुआत की गई। उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह बिहार का 37 वां लैब है। यहां सरकारी स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध है।
यहां के लोगों को अब कोरोना जांच के लिए लंबे देर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बेहद कम समय में संबंधित मरीजों के जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग निरंतर बेहतर सेवा विस्तार के माध्यम से लोगों के भरोसे पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि कटिहार में जल्द डायलिसिस की सुविधा दी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपलब्ध करवाए जाने की प्रयास जारी है।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट