NEWSPR डेस्क। कटिहार शहरवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाले नए रेलवे ओवर ब्रिज आज आम जनों के लिए चालू हो गया है। डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस ओवर ब्रिज को करीब 43 करोड़ की लागत से बनाई गई है।
ब्रिज का उद्घाटन करते हुए डिप्टी सीएम और सांसद ने कहा कि इससे पहले 1964 में बना पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका था। इसके अलावा रेलवे के विद्युतीकरण के बाद पुल की ऊंचाई को लेकर भी कुछ परेशानी आ रही था। जिसे दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने रेल मंत्रालय की तरफ से इस पुल का निर्माण करवाया है। यह पुल कटिहार को एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने के लिए ना सिर्फ बेहद उपयोगी साबित होगा बल्कि कटिहार की सुंदरता में भी चार चांद लगाएगा।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट