कटिहार सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में एक महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, चर्चा का बना विषय।

Patna Desk

 

 

रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव से एक प्रस्तुता मरीज को शुक्रवार की सुबह 10 बजे डिलीवरी कराने के लिए सदर अस्पताल प्रसव वार्ड लाया गया था। जहां प्रसव वार्ड में तैनात नर्स और चिकित्सक के द्वारा पहले मरीज का जांच रिपोर्ट देखा गया। इसके बाद उनका प्रसव कराया गया। प्रसव के दौरान महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया। दो बेटी और एक पुत्र है और इस दौरान अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और नर्स के द्वारा काफी सावधानी बरती गई और नॉर्मल डिलीवरी कराया गया। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और इस डिलीवरी की चर्चा पूरे सदर अस्पताल में हो रही है। जैसे ही लोगों को पता चला है कि एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया। उन बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ प्रसव वार्ड में उमड़ परी। गौरतलब हो कि सदर अस्पताल का प्रसव वार्ड हमेशा किसी न किसी विवादों से घिरा रहता है। लेकिन इस बीच इस खबर के बाद प्रसव वार्ड में कार्यरत चिकित्सक डॉ सुनीता कुमारी, नर्स अनुपम अमन, रीना कुमारी सहित अन्य नर्सों के द्वारा किए गए कार्यों को देखकर सभी मरीज और उनके परिजन व अन्य लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Share This Article