कटिहार सदर अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज के परिजन परेशान, नवजात के जन्म के बाद हाथ पैर टूटने से परिजनो मे आक्रोश 

Patna Desk

 

कटिहार सदर अस्पताल में नर्स की लापरवाही से मरीज के परिजन परेशान है और अस्पताल प्रशासन से इलाज में लापरवाही को लेकर मरीज के परिजन आक्रोश में है। बताया जाता है कि कटिहार की सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले तेजा टोला के निवासी राजेंद्र ठाकुर की पत्नी ममता कुमारी को 2 अगस्त को प्रशव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां प्रशव के बाद बेटे ने जन्म लिया प्रशव के बाद बच्चे का पैर हाथ टूटा हुआ पाए जाने पर मरीज के परिजन आक्रोश में आ गए और बच्चे के पिता राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि प्रशव के दौरान उनके बच्चे का हाथ पैर नर्स के द्वारा ही तोड़ दिया गया है और अब डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज के लिए भागलपुर दरभंगा पटना रेफर किया जा रहा है नवजात बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चे का जन्म इसी अस्पताल में हुआ है और नर्स की लापरवाही के कारण बच्चे का हाथ पैर टूटा है तो इलाज भी यही होना चाहिए इसी को लेकर वह अस्पताल प्रशासन से लगातार मिल रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन इस पर कोई सुधि नहीं ले रहा है। थक हार कर अब वह अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान देने की धमकी दे रहा है।

मामले की सूचना पाकर राजद के प्रदेश महासचिव आशु पांडे भी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर सिविल सर्जन से इस पर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

 

Share This Article