थोड़ी धूप के बाद भी कनकनी का प्रभाव अब भी जारी है। पूर्वा हवा लगता है हिमालय की तराइयों से बर्फ के झकोरो को लेकर आक्रमण कर रहा है। नव वर्ष 23 का आगाज ठंडक की शुरुआत का आज छठा दिन जारी है। घरों में दुबके नौनिहाल बच्चे बंद स्कूल गांव की गलियों रोड पर पसरा सन्नाटा दुधारू पशुओं के घटते दूध खेतों में ठिठुरते सिंचाई करने वाले किसान लाइन में लगे खाद खरीदने वाले पुरुष और महिला इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण सिकुड़े हुए ठंढ का सामना कर रहे हैं। लेकिन सरकार के द्वारा सरकारी महकमे बैठे पदाधिकारी इस शीतलहर से अनजान बने हुए हैं। न कहीं कोई लकड़ी या जलाने योग्य कोई अलाव की व्यवस्था है न कहीं प्रशासन का ध्यान न कैमूर में सरकार के मंत्री विधायक मुखिया सबके होठों पर लगता है ठंड ने ताला जड़ दिया है।
खाद की मारामारी धान की खरीदारी खुदरे व्यापारियों की गद्दारी खाद को लेकर उत्तर प्रदेश से आने वाले किसानों पर रोक से किसान परेशान और बदहाल है। लेकिन इस विषम शीतलहर की परिस्थिति में किसान, गरीब, मजदूर काम करते खेतों में महिलाएं को इस शीतलहर से बचाने के लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। प्रत्येक वर्ष की भांति अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान यात्री अस्पतालों में मरीज ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।