कन्या पूजन के साथ JDU के शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंकज रंजन ने नवरात्री कि पूजा कि, दिया शुभकामनाये ।

Patna Desk

नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि के बाद कन्या पूजन का विशेष महत्व है। कन्या पूजन के साथ JDU के शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंकज रंजन ने नवरात्री कि पूजा कि साथ ही सभी को दी शुभकामनाए।नवमी के दिन पूजा हवन के बाद कन्याओ को भोजन करवा कर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है। पूजन के बाद व्रत का पारण किया जाता है।

बता दे माँ दुर्गा और महिषासुर के बीच युद्ध दस दिनों तक चला। देवी दुर्गा ने दसवें दिन राक्षस राजा का वध किया था , और इसलिए उस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है।दसवे दिन रावण वध किया जाता है जिसे बुराई पर अच्छाई का प्रतिक माना जाता है।

Share This Article