कम नहीं हो रहा खतरा, रविवार को पहली बार बिहार में मिले 1266 कोरोना संक्रमित, सिर्फ पटना में 183

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। राज्य में रविवार को पटना में 183 समेत 1266 नए कोरोना संक्रमित मिले। यह एक दिन में मिले संक्रमितों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16305 हो गई है। वहीं बात ठीक होनेवाले मरीजों की करें तो रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 962 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब तक 11953 ठीक हो चुके हैं। यानी राज्य के कुल संक्रमित का 73.31 फीसदी मरीज कोरोना वायरस को हराने में सफल रहे हैं।

विधान परिषद के सभापति 8 दिन में स्वस्थ हुए

विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 8 दिन में कोरोना से जंग जीत ली। हालांकि संक्रमित उनकी पत्नी, बेटा और पीए का इलाज चल रहा है। रविवार को अवधेश की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी देने का फैसला हुआ।

श्रम मंत्री के पीए भी पॉजिटिव, लखीसराय डीएम आवास में मिले 14 मरीज

लखीसराय में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के पीए कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं और लखीसराय डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी हाउस में 14 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें आवास के सुरक्षाकर्मी और बॉडीगार्ड शामिल हैं। भागलपुर में रविवार को यूको बैंक के सीनियर मैनेजर समेत दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। एक-एक मौत कैमूर, गया और नवादा में भी हुई। उधर, डीएम प्रणव कुमार के दो बेटे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। 

Share This Article