कम राशि में धार्मिक स्थल की कर सकेंगे दर्शन, हेलीकॉप्टर से यात्रा दिसंबर में शुरु होगी।

Patna Desk

 

गया बोधगया विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर सहित गया जी के विभिन्न हिस्सों के धार्मिक स्थल का दर्शन हेलीकॉप्टर से पर्यटको को कराया जायेगा । देशी विदेश से आने वाले पर्यटको को घुमान आसान व सहज हो गया हैं । भगवान बुद्ध के मुख्य चार स्थलों को चार दिन में यात्रा पूरी कराया जायेगा । आसवन में उड़ खटोला से से सनातन धर्म ,बौद्ध धर्म सहित अन्य विभिन्न धर्मों के लोग दर्शन कर पूजा अर्चना भी हेलीकॉप्टर में बैठकर ऊपर में उड़ते हुए करेगें । बोधगया ,कुशीनगर , लुम्बनी ,शरनाथ के इन बौद्ध श्रद्धालु के लिए पवित्र स्थल हैं ।

इन स्थलों की दर्शन के लिए विभिन्न देशों से पर्यटको का आगवन भारत में होता हैं भारत आगवन के बाद कम समय में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के बाद बहुत ही कम समय में दर्शन कर यात्रा पूरा कर सकेंगे। 2 दिसंबर से इस की सुरुआत अरविंद सिंह के द्वारा सुरूआत किया जा रहा हैं। महाबोधि एविएशन ट्रेवलिंग व्लू लेना पर्यटकों का सपना साकार करने में जुटी हैं । साथ ही शादी विवाह जैसे कार्यक्रम में भी फूलों से वर्षा सहित अन्य कार्यक्रम में कम राशि पर बुकिंग होगी । 6 हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है।

Share This Article