करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, टूटे तार को जोड़ने का कर रहा था प्रयास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के भोजपुर से है। जहां करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घटना तरारी थाना क्षेत्र के गुदनडीह गांव वार्ड नंबर 2 की है। बताया जा रहा कि आंधी आने के कारण युवक के घर में लगा बीजली का तार टूटकर गिरा गया था।

इस वजह से दीवारों में भी करंट आ रहा था। युवक जब छत पर जाकर गया और देख तो तार को जोड़ने का प्रयास किया। जिस दौरान ही उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों के बीच चीख पुकार मचते ही लोग एकत्रित हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पुलिस ने जब्त किया। पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना से कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Share This Article