करंट के चपेट में आई सास को बचाने गई बहू गंभीर रूप से घायल, सास की मौत, काम करने के दौरान हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना कदवा प्रखंड क्षेत्र के हरदा गांव का है। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया है।

हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। परिजन व ग्रामीणों के द्वारा महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में मृतिका बीबी खेदीया के पति राजू मियां ने बताया कि उनकी पत्नी और बहू घर में कामकाज कर रही थी। इसी दौरान घर में बिजली का तार गया था। जो कटा हुआ था। जिसके बारे में उन दोनों को मालूम नहीं था। काम करने के दौरान मृतिका बिजली के नंगे वायर को पकड़ लिया।

जिससे उनको करंट लग गई और वह एक ही जगह खड़ा होकर हिलने लगी। जिसे देखने के बाद उनकी बहू अपनी सास को बचाने के लिए उसे पकड़ कर खींचना चाहा लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। बहू भी थोड़ी देर के लिए सास के साथ चिपकी रही। बाद में वह किसी तरह से अपने आप को छुराई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।

इधर करंट लगने की घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतिका के घर पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को भी दिया गया। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर सास और बहू को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों के द्वारा सास को मृत घोषित कर दिया गया और बहू की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article