करप्शन के प्रति जदयू का नो कॉम्प्रोमाइज मूड, जानिए उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से भी बातचीत किया है। खासकर दागी मंत्रियों के मुद्दे पर सरकार के बैक फुट में आने की सवाल पर जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार करप्शन के प्रति नो कंप्रोमाइज मूड में नहीं है।

इसलिए जब ऐसी बातें सामने आई है। तो संबंधित विभाग के मंत्री को हटाया गया है लेकिन दागी शब्द सिर्फ आरोपों के आधार पर साबित नहीं होता है। आगे उन्होंने कहा कि यह गठबंधन 2024-25 से भी पार आगे तक चलता रहेगा।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article