होली पर्व को लेकर शन्ति समिति की बैठक हुईं। यह बैठक कैमूर जिले के करमचट थाने में हुई। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में थानेदार संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने होली पर्व को शांति रूप से मनाने के लिये अपील किया। बैठक में थानेदार संजय कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी की जायेगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप अविलंब थाने को सूचित करे।
ताकि होली में हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके। होली के दिन प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस सादे लिबास में मुस्तैद रहेगी। शराब तस्कर एवं शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले पर खासकर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। थानेदार ने कहा कि होली पर्व को लेकर करीब 59 लोगो पर 107 किया गया है। जबकि पुलिस प्राइवेट व सरकारी दोनो गाड़ी से गस्ती तेज कर दी गयी। थानेदार ने होली पर्व को शांति से मनाने के लिये बैठक के माध्यम से अपील किया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने शांति रूप से त्योहार मनाए जाने की बात कही।