अजीत सोनी
गुमलाः जहाँ एक ओर कोरोना को लेकर पूरे देश में सरकार के द्वारा, करोना जैसे घातक बीमारी से बचाव और विशेष तौर पर लोगो को प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। सरकार ने गाइडलाइन जारी भी कर दिया है। लेकिन श्रद्धालु सारे नियमो को ताख पर रख कर पूजा अर्चना कर रहे है।
मामला जिला मुख्यालय से सटे करमटोली स्थित प्राचीन, बुढ़वा महादेव मंदिर की है। जहाँ सावन मास में चल रहे बाबा भोले नाथ की दर्शन और लाभिषेख को लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां बिना फेस मास्क ओर सोसल डिस्टेन्स जैसे नियमो को ताख पर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
महामारी का डर नहीं
यदि इस भीड़ में कोई संक्रमित लोग भीड़ में शामिल हो जाय तो बड़ी घटना घट सकती है। आयोजन समिति की मानें तो आज अचानक भीड़ बढ़ी है। फिरभी नियम का अनदेखी किया जा रहा है। बताया कि यही हालात रहा तो मंदिर का द्वार बंद करने की बात कही।
इधर श्रद्धालु सोनू बहादुर ने कहा कि इस तरह के अफरा तफरी का माहौल है। है लोग बिना मास्क के पूजा के लिए श्रद्धालु पहुचे जिससे बड़ी घटना घट सकती गई उन्हों ने बताया कि किसी भी प्रकार का घटना घटती है।