करमा पूजा की झुर विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत

PR Desk
By PR Desk

डीएन मौआर

औरंगाबाद। जिल के कसमा थाना के अर्थुआ गांव में उस समय मातम पसर गया जब अहले सुबह करमा पूजा की झुर बिसर्जन के लिए गई 14 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई। किशोरी का नाम महिमा कुमारी बताया गया है।

गौरतलब है कि आज औरंगाबाद के कसम थाना क्षेत्र के अर्थुआ गांव उस समय मातम पसर गया जब कर्मा पूजा के झुर विसर्जन के दौरान एक किशोरी की धावा नदी में डूबने से मौत हो गई बताया जाता है कि दर्जनों महिला आज अहले झुर विसर्जन करने धावा नदी पहुची हुई थी इसी दैरान अर्थुआ निवासी मृत किशोरी भी अपना झुर डूबने को लेकर नदी में उतर गई और स्वम ही डूबने लगी जिसको लेकर पास मे खड़ी श्रुति कुमारी बचाने के ख्याल से आगे बढ़ी की यह भी डूबने लगी जिसको ले कर ग्रामीण महिला जोर जोर से चिलाने लगी पास के मौदान में खेल रहे युवक दौड़ पड़े जिसके दौरान श्रुति कुमारी को बचा लिया गया लेकिन अथक प्रयास के बाद भी महिमा कुमारी को नही ढूंढा जा सका। ग्रामीणों के द्वारा कसमा पुलिस को इसकी सूचना दिया गया लेकिन कसमा थाना के पुलिस ने लोगो से इंतजार करने को कहा कि वह स्वयं ऊपर आ जायेगी।इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और ग्रामीण गोताखोरों की सहायता से उसके शव को निकाल लिया।

इसके बाद ग्रामीण कसमा पुलिस के खिला मदनपुर पथ को घण्टों जाम रखा और कसमा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे। घण्टों बाद वरिए पदाधिकारी के आश्वासन पर जाम को हटाया गया और शव को अंतिम परीक्षण हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया गया है।

Share This Article