NEWSPR DESK- नौ वर्ष बाद आज यानी 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेर पहुंच रहे है। इस दौरान वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले 2015 में बिहार के मुंगेर आए थे। अब 9 साल बाद फिर उन्हें सुनने के लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
बता दे की इससे पहले प्रधानमंत्री 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रणव कुमार के चुनाव प्रचार में मुंगेर पहुंचे थे। बता दें कि तीसरे चरण में खगड़िया और चौथे चरण में बेगूसराय में मतदान है। मुंगेर का दोनों जिला पड़ोसी होने के कारण प्रधानमंत्री की इस सभा को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। राजग के पदाधिकारियों की मानें तो प्रधानमंत्री तीनों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधेंगे।