मुंगेर वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव जरबेहरा में सोमवार की शाम कर्ज का पैसा मांगने पर कर्जदारों ने मारपीट व गोलीबारी की. गोली लगने से जहां रमेश यादव घायल हो गया, वहीं पटाई में उसकी पत्नी इंदूमति देवी व पुत्र सुमन जख्मी हो गया. तीनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. । वहीं मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है ।
बताया जाता है कि रमेश यादव ने अपने मुहल्ले के ही गोल-तख्ता कारोबारी को 5-6 महीने पहले कारोबार के लिए एक लाख रूपया दिया था. साथ ही दूध भी उसे देता था. लेकिन वह न तो दूध का पैसा दे रहा था और नही सहायत के तौर पर दिया गया एक लाख रूपया ही वापस कर रहा था. सोमवार की शाम इंदुमति देवी उसके घर पर पैसा मांगने गयी तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इंदू मति के सिर पर बांस से प्रहार कर उसका सिर जख्मी कर दिया. हो-हल्ला होने पर जब रमेश यादव अपने बेटे सुमन के साथ पहुंचा तो उसके साथ की लाठी-डंडे से मारपीट किया गया. इसी दौरान छोटू साव ने गोली चला दी और गोली रमेश यादव के मूंह में टुढ्डी में लगते हुए निकल गयी तो । तो दूसरी गोली उसके छाती में लगी है जो अंदर ही फंसा हुआ है ।बरहाल तीनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिय सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । घायल इंदूमति देवी और बेटा सुमन कुमार ने बताया कि छोटू साव और और उसका भाई बंटी साह ने मारपीट व गोली बारी कर उनलोगों को घायल किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में कोतवाल डीके पाण्डे ने बताया की पैसे के लेन देन में गोली चलने की बात सामने आई है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।