NEWSPR DESK भागलपुर सच ही कहा गया है भला करने वालों को आज के कलयुगी समय में और परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है एक तो युवक ने परेशानी के समय में कर्ज दिया अब जब कर्ज के पैसे मांगा तो कर्जदार ने पहले तो जमकर गाली गलौज किया फिर थूक चटवाया और उसके बाद जमकर धुनाई कर दी, ताजा मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र का है अनिल कुमार दास जो सहजांगी नवटोलिया हबीबपुर के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि सतीश कुमार ठाकुर ने 135000 रुपये मेरे से कर्ज बतौर लिया और उन्होंने एक महीने में लौटा देने की बात कही थी जब मैं उनसे अपना पैसा वापस मांगा तो उसने पहले तो गाली गलोज करना शुरू कर दिया फिर मुझे रूम में बंद कर काफी पीटा उसके बाद मुझे जबरदस्ती थूक छटवाया और यह भी चेतावनी देकर मुझे छोड़ की तुम्हें जो करना है कर लो मैं तुम्हारा पैसा नहीं दूंगा , साथ ही उन्होंने कहा की अब मुझे न्याय चाहिए मैंने इसको लेकर हबीबपुर थाना में आवेदन भी दिया है लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।