NEWSPR डेस्क। कल 15 अगस्त है। कल आजादी का 75वां साल मनाया जाएगा। इसे लेकर देश में पहले से ही हर घर तिरंगा अभियान का आगाज हो रहा। देश का हर एक नागरिक अपने तरीके से देशभक्ति दिखाकर ये दिन मना रहा। वहीं स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कलाकार ने आंख के अंदर तिरंगा की पेंटिंग बनाई है।
इस पेंटिंग देखकर कई लोगों की आंखें फटी रह गई। इस पेंटिंग को बनाने वाला 52 साल के मिनिएचर आर्टिस्ट यूएमटी राजा तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के कुनियामुथुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी आंखों में तिरंगा की तस्वीर बनाई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले अपनी आंख के अंदर तिरंगा बनाकर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जो कि काफी वायरल हो रहा।
उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग को पूरा करने में घंटों लग गए। उन्होंने पहले तिरंगे को चिकन के अंडे की सफेदी पर मौजूद बहुत पतली परत पर पेंट किया। जिसके बाद उन्होंने इसे अपनी आंख के सफेद हिस्से पर चिपका दिया। आईने पर अपनी निगाह टिकाए रखना मुश्किल था और 16 कोशिशों के बाद पेंटिंग खत्म हो पाई। हालांकि उन्होंने वार्निंग दी है कि घरों में इस तरह की पेंटिंग बनाने की कोशिश न करें।