कल पटना में होंगे प्रधानमंत्री..सुरक्षा के विशेष इंतजाम, राजधानी की कई रूट्स बाधित, जानिए प्रोग्राम का पूरा शेड्यूल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार आएंगे। वह मंगलवार शाम 5 बजकर 20 मिनट तक पहुंचेगे। इसके साथ ही कल पटना की यातायात भी पूरी तरह से डायवर्ट होगी। कुछ रूटें तो बंद होंगी। पीएम मंगलवार को पटना में विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। वहीं वह शाम 7 बजकर 5 मिनट पर फिर वह पटना हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पूरे इंताजम किए गए हैं। हर तरह से सिक्योरिटी टाईट की गई है। खास करके उनको आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती कर दी है। बता दें कि शाम 5:20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे। उनका स्वागत एयरपोर्ट पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम 5:55 पर एयरपोर्ट से विधानसभा परिसर पहुंच जाएंगे। जहां मुख्य कार्यक्रम है।

वहीं प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय थोड़ी देर के लिए सभी यात्री विमानों की उड़ान पर रोक रहेगी। इस दौरान पीएम मोदी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करने के साथ बिहार विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए परिसर स्थित समारोह स्थल के ठीक पास 10 दमकल और अग्निशमन अधिकारियों की तैनाती रहेगी।

Share This Article