NEWSPR डेस्क। भागलपुर मे महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह व भक्ति का माहौल हैl बता दें कि 2 साल बाद इस बार कोरोना गाइडलाइन में ढील के बाद बेहतर तरीके से आयोजन के साथ ही शिव भक्तों में काफी खुशी का माहौल है।
शहर के बुढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, मनासकामना नाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर के अलावे शहर के विभिन्न शिवालयों में रंग रोगन व सजावट का काम लिया गया हैl कई शिवालयों से इस बार भगवान शंकर के बारात की झांकी भी निकाली जाएगीl इस बाबत मंदिर समिति के सदस्यों ने पूरी तैयारी कर रखी है। महाशिवरात्रि को लेकर उत्साह व भक्ति का माहौल है ।किसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है l
संवाददाता: श्यामानंद सिंह, भागलपुर